TATA WPL : महिला IPL का स्पॉन्सर बना TATA

टाटा ने विमेंस प्रीमीयर लीग यानि WPL का टाइटल अपने नाम कर लिया. अब डब्लूपीएल को TATA WPL के नाम से जाना जायेगा. इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 4 मार्च से खेला जायेगा.

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को भी टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए टाटा समूह टाइटल स्पॉन्सर होगा. टाटा समूह पहले से ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है. अब उसे महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मिली है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी घोषणा की. इस साल 4 से 26 मार्च तक विमेंस प्रीमियर लीग(TATA IPL) का पहला सीजन खेला जाएगा. 

जय शाह ने एलान करते हुए ट्वीट किया- मुझे टाटा समूह को पहले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है। उनके समर्थन से हमें विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं। 

इस लीग की शुरुआत 4 मार्च को हो रही है. यह पूरी लीग मुंबई के दो स्टेडियम डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेली जाएगी. दोनों स्टेडियम 11-11 मैचों की मेजबानी करेंगे. इस पूरी लीग में सिर्फ 4 डबल हेडर मुकाबलें होंगे और 26 मार्च यानी रविवार को लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. WPL ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस लीग का शेड्यूल जारी कर यह जानकारी दी है. लीग स्टेज में प्रत्येक टीम 8-8 मैच खेलेगी

WPL का मैच की लिस्ट

DATETIMEHOME TEAMAWAY TEAMVENUE
March 47:30 PMGujarat GiantsMumbai Indiansडीवाई पाटिल
March 53:30 PMRCBDelhi Capitalsब्रेबोर्न Stadium
March 57:30 PMUP WarriorzGujarat Giantsडीवाई पाटिल
March 67:30 PMMumbai IndiansRCBब्रेबोर्न Stadium
March 77:30 PMDelhi CapitalsUP Warriorzडीवाई पाटिल
March 87:30 PMGujarat GiantsRCBब्रेबोर्न Stadium
March 97:30 PMDelhi CapitalsMumbai Indiansडीवाई पाटिल
March 107:30 PMRCBUP Warriorzब्रेबोर्न Stadium
March 117:30 PMGujarat GiantsDelhi Capitalsडीवाई पाटिल
March 127:30 PMUP WarriorzMumbai Indiansब्रेबोर्न Stadium
March 137:30 PMDelhi CapitalsRCBडीवाई पाटिल
March 147:30 PMMumbai IndiansGujarat Giantsब्रेबोर्न Stadium
March 157:30 PMUP WarriorzRCBडीवाई पाटिल
March 167:30 PMDelhi CapitalsGujarat Giantsब्रेबोर्न Stadium
March 183:30 PMMumbai IndiansUP Warriorzडीवाई पाटिल
March 187:30 PMRCBGujarat Giantsब्रेबोर्न Stadium
March 203:30 PMGujarat GiantsUP Warriorzब्रेबोर्न Stadium
March 207:30 PMMumbai IndiansDelhi Capitalsडीवाई पाटिल
March 213:30 PMRCBMumbai Indiansडीवाई पाटिल
March 217:30 PMUP WarriorzDelhi Capitalsब्रेबोर्न Stadium
March 247:30 PMEliminator(TBD)डीवाई पाटिल
March 267:30 PMFinal(TBD)ब्रेबोर्न Stadium