3.40 करोड़ की खिलाडी जीता पाएगी अपनी टीम को

RCB Squad : RCB ने अपने टीम पर 12 करोड़ रुपये में से 11.90 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. जिसमे सबसे महँगी प्लेयर स्मृति मंधाना रही. जिनको रॉयल चैलेंगेर बैंगलोर ने 3.40 करोड़ खर्च करके अपने टीम में शामिल किया. क्या स्मृती मंधाना की फाइनल में पंहुचा पाएंगी अपनी टीम को. आईये जानते है.

2023 के ऑक्शन में सभी टीमों के पर्स 12 – 12 करोड़ रुपये थे. आरसीबी ने कुल 11.90 करोड़ रुपये खर्च किए और 10 लाख रुपये उनके पर्स में बच गए. इनते रुपये में आरसीबी की टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमे 6 विदेशी खिलाड़ी और 12 भारतीय खिलाडी शामिल हैं. आईये जानते है RCB के पूरी स्क्वॉड के बारे में-

आरबीसी की पूरी महिला टीम (RCB Squad)

RCB के बल्लेबाज और विकेटकीपर(Wicket Keeper)

बल्लेबाजी ग्रुप में उनकी टीम में स्मृति मंधाना के साथ दिशा कसट हैं, जिन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा गया है. इसके अलावा विकेटकीपर ग्रुप में आरसीबी ने ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. और आरसीबी ने इंदिरा रॉय के रूप में 10 लाख रुपये में एक एक्सट्रा विकेटकीपर भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

बैंगलोर के विदेशी ऑलराउंडर्स(All-rounder)

आरबीसी ने अपने आलराउंडर स्कॉड में 9 खिलाडियों को शामिल किया है जिसमे आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को 1.70 करोड़, सोफी डिवाइन को 50 लाख, हेदर नाइट को 40 लाख, एरिन बर्न्स को 30 लाख, डाने वेन निकर्क को 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में आरसीबी के 5 ऑलराउंडर विदेशी हैं.

इनके अलावा रॉयल चैलेंजर ने 4 भारतीय ऑलराउंडर को भी अपनी टीम में शामिल किया है. इनमें श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना को 10-10 लाख रुपये में खरीदा है, वहीं कनिका अहूजा को 35 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

आरसीबी के सभी गेंदबाज(Bowler)

अब गेंदबाजो की बात करते हैं. आरसीबी ने अपने ग्रुप में 5 स्पेसिलिस्ट गेंदबाजों भी शामिल किया है. इस ग्रुप में सबसे मंहगी खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर हैं, जिन्हें 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. प्रीति बोस को 30 लाख, कोमल जैनज़द को 25 लाख और सहाना पावर को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इनके अलावा आरसीबी के पास ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन सुचित भी इस लिस्ट में हैं, जिन्हें 40 लाख रुपये देकर खरीदा गया है.

महिला आरबीसी टीम की कप्तान(Caption)

आरसीबी(RCB Squad) अपने इस टीम के लिए स्मृति मंधाना को कप्तान बना सकती है. क्योकि स्मृति भारतीय टीम की पूर्व कप्तान है. अब देखना होगा कि यह टीम वूमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है.

RCB Squad
RBC Team

आरसीबी स्क्वॉड:

स्मृति मंधाना, दिशा कसट, ऋचा घोष, इंदिरा रॉय, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट, एरिन बर्न्स, डाने वेन निकर्क, श्रेयंका पाटिल, पूनम खेमनर, आशा शोबाना, कनिका अहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रीति बोस, कोमल जैनज़द, सहाना पावर, मेगन सुचित

Player NameRolePrice Details
Smriti MandhanaBatter3.4 crore
Sophie DevineAll-rounder50 lakh
Ellyse PerryAll-rounder1.7 crore
Renuka SinghBowler1.5 crore
Richa GhoshWicket-keeper1.9 crore
Erin BurnsAll-rounder30 lakh
Disha KasatBatter10 lakh
Indrani RoyWicket-keeper10 lakh
Shreyanka PatilAll-rounder10 lakh
Kanika AhujaAll-rounder35 lakh
Asha ShobanaAll-rounder10 lakh
Heather KnightAll-rounder40 lakh
Dane van NiekerkAll-rounder30 lakh
Preeti BoseBowler30 lakh
Poonam KhemnarAll-rounder10 lakh
Komal ZanzadBowler25 lakh
Megan SchuttBowler40 lakh
Sahana PawarBowler10 lakh

1 thought on “3.40 करोड़ की खिलाडी जीता पाएगी अपनी टीम को”

Leave a Comment