WPL 2024: Shobana Asha ने RCB को हारा हुआ मैच जिताया

WPL 2024: शोभना आशा (Shobana Asha) की बॉलिंग से RCB ने जीता, हारा हुआ मैच. आखिरी गेंद पर यूपी वॉरियर्स को मिली मात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग में जीत के साथ शुरुआत की है. यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. आरसीबी के लिए लेग स्पिनर शोभना आशा ने 5 विकेट लिए जबकि ऋचा घोष और एस मेघना ने अर्धशतक ठोके.

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत हासिल कर ली है. रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 2 रनों से हार मिली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) की सही समय पर खेली गयी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने छह विकेट पर 157 रन बनाये. जवाब में यूपी वॉरियर्स की 155 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस की तरफ यूपी को भी आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. दीप्ति शर्मा दो ही रन बना पाईं और टीम को हार झेलनी पड़ी.

इन दो खिलाडियों ने मुश्किल से निकाला

मेघना ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जमाया जबकि ऋचा की 37 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े थे. इन दोनों ने तब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे.

Meghana और ऋचा दोनों ने हालात के अनुसार समझदारी से खेलते हुए भागीदारी के लिए समय लिया लेकिन क्रीज पर जमने के बाद टीम को संकट से बाहर निकाला. इस दौरान मेघना को 20 और 22 रन पर जीवनदान मिला. उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाये. उनका बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ पर एक्सट्रा कवर में लगा छक्का शानदार रहा.

मेघना ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऋचा ने साइमा ठाकोर पर 14वें ओवर में 16 रन जड़ दिये और तहलिया मैकग्रा पर चौके से 31 गेंद में पचासे तक पहुंच गयीं. राजेश्वरी ने इस भागीदारी का अंत किया. उनकी गेंद पर मेघना को एलिसा हीली ने स्टंप आउट किया. इन दोनों के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना (13 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं. सोफी डेविने और एलिसे पैरी कोई कमाल नहीं कर सकीं.

शोभना आशा कौन है

01 जनवरी 1991 को जन्मीं 32 साल की आशा शोभना जोए बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. शोभना आशा का जन्म केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था. उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए आर्थिक तंगी को आड़े नहीं आने दिया. शोभना आगे बढ़ती गईं और आज उन्होंने इतिहास रच दिया है. Shobana Asha दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेगब्रेक गुगली गेंदबाजी करती हैं. शेन वॉर्न उनके फेवरेट बॉलर रहे. शोभना इंडिया ए वुमन, इंडियन बोर्ड प्रेसीडेंट वुमन इलेवन, केरल और पुडुचेरी के साथ ही रेलवेज के लिए खेल चुकी हैं.

Read more..

आरसीबी(RCB) ने चुना था मात्र 10 लाख रुपये में

डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन संस्करण में Shobana Asha को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 10 लाख रुपये में चुना था. कहना गलत नहीं होगा कि शोभना के रूप में आरसीबी को शानदार गेंदबाजी ऑलराउंडर मिल गया है. पिछले साल उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे. ज्यादातर मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन अब शोभना ने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है.

डब्ल्यूपीएल (WPL) में 5 विकेट लेने वाली सिर्फ चौथी गेंदबाज

इन 5 विकेटों के साथ शोभना आशा WPL 2024 में 5 विकेट लेने वाली दुनिया की चौथी गेंदबाज बन गई हैं. आपको बता दें कि सबसे पहले यूएसए की तारा नॉरिस ने पिछले साल 5 विकेट लेकर इतिहास रचा था. वह डब्ल्यूपीएल में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं. इसी के साथ पिछले साल गुजरात से मारिजैन कैप ने 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वहीं किम गर्थ 36 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं. इस लिस्ट में अब शोभना आशा(Shobana Asha) का नाम जुड़ गया है.

Leave a Comment