IPL 2023 Playoff: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का गुस्सा,

IPL 2023 Playoff: दिल्ली कैपिटल्स ने अपना अंतिम लीग मैच खेल लिया है. जहां इस सीजन में दिल्ली की शुरुआत हार के साथ हुई थी वहीं इस सीजन का अंत भी हार के साथ ही हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम लीग मैच में 77 रन से हरा दिया है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली है. वाॅर्नर ने इस पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन उनको टीम का साथ नही मिला है.

अगले सीजन में करेंगे मजबूत वापसी(IPL 2023 Playoff)

डेविड वाॅर्नरपोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि,‘सीएसके को श्रेय, उन्होंने आज हमें पछाड़ दिया. हमने देखा कि यह एक अच्छी पिच थी, शुरुआती ओवर में बाउंड्री थी और हम उनके गेंदबाजों पर अधिक दबाव बना सकते थे. कुछ सकारात्मक चीजें थीं, हम गेंद के साथ बहुत खराब नहीं हुए, बल्ले से हमने साझेदारी नहीं की, गुच्छों में विकेट गंवाए, हमने कुछ गेम बुरी तरह गंवाए और इससे चोट लगी, हमें इन चीजों पर ध्यान देना होगा और अगले सीजन में मजबूती से वापसी करें.’विकेटों को नही दे सकते दोष~ डेविड वॉर्नरडेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि,

‘हम विकेटों को दोष देते नहीं रह सकते, हमें इस सीजन में इनमें से कुछ मिलते रहे हैं. हमें परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न हो. आपको अपने गेम प्लान का समर्थन करना होगा, बाउंड्री मारनी होगी और स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करना होगा. आप किसी भी गेंदबाज के खिलाफ नहीं फंस सकते हैं, साझेदारी आसान होती. मैं शीर्ष क्रम में लगातार बने रहना चाहता हूं, आपको खुद को मौका देने के लिए एक अच्छे एसआर की जरूरत है.’

यश ठाकुर के इस चालाकी से 1 रनों से जीत प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ सुपर जायंटस(IPL 2023 playoff)

आईपीएल में आज दो मुक़ाबले हुए. पहले में चेन्नई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी. इस मैच में केकेआए के कप्तान नीतीश राणा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 176 रन का टोटल लगाया. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 175 रन बनाए और मैच एक रन से हार गए.लखनऊ सुपरजायंट्स ने बनाए 176 रनटाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज करण शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर हर्षित राणा के शिकार हो गए. इसके बाद डी काॅक और प्रेरक मांकड़ के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. डी काॅक ने 28 तो मांकड़ ने 26 रनों की पारी खेली.

लखनऊ जीत रोमांचक रही(IPL 2023 P

शानदार फाॅर्म में चल रहे मार्कस स्टोइनिस इस मैच में बिना खाता खोला पवेलियन लौट गए जिससे लखनऊ दबाव में आ गई. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी निकोलस पूरन लखनऊ सुपरजायंट्स के संकटमोचक बने और शानदार अर्धशतक जमाया.पूरन ने 30 गेंदो में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली. पूरन का साथ आयुष बडोनी ने 25 रन बनाकर दिया. इस तरह से लखनऊ सुपरजायंट्स ने स्कोरबोर्ड पर 176 रन का टोटल लगाया.

रिंकू सिंह ने तो जीता ही दिया था, लेकिन…177 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी कोलकता नाइट राइडर्स ने शानदार शुरुआत की. एक तरफ जैसन राॅय ने 28 गेंदो में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए तो दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने 15 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की उपयोगी पारी खेली.इसके बाद केकेआर की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई जिसे बाद में रिंकू सिंह ने संभाली. कप्तान नीतीश राणा 8 तो रहमानुल्लाह गुरबाज 10 और आन्द्रे रसल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन अंत में एक बार फिर रिंकू सिंह ने केकेआर की पारी को संभाला.रिंकु ने 33 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने अंतिम गेंद तक लड़ाई लड़ी लेकिन केकेआर एक रन से मैच हार गई.

Leave a Comment