WPL: शफाली वर्मा और लैनिंग की जोड़ी नहीं तोड़ पाई RCB

महिला प्रीमियर लीग(WPL) का दूसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 60 रन से अपने नाम कर लिया. RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में दो विकेट गवाकर 223 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी. जिससे ये मैच delhi कैपिटल ने अपने नाम कर लिया.

दिल्ली ओपनर की शानदार पारी

दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. दोनों ने ओपनर ने 91 गेंद पर 162 रन की साझेदारी की. शेफाली 45 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुईं. शफाली वर्मा अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान मेग लैनिंग 14 चौके लगाए. मारिजान कैप 17 गेंद पर 39 और जेमिमा रोड्रिग्ज 15 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहीं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंद पर नाबाद 60 रन की साझेदारी की.

WPL 2023 के सभी मैचों का शेड्यूल

WPL में दिल्ली कैपिटल्स के बालर की बात करे तो अमेरिका की तारा नौरिस(Tara Norris) ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. एलिस कैप्सी ने दो विकेट झटके. शिखा पांडे को एक ही विकेट मिला.

RCB वीमेन की पारी

आरसीबी(Royal Challengers Bangalore) की पारी की बात करें तो टीम के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. हीथर नाइट ने 34, एलिस पैरी ने 31 और मेगन शुट ने नाबाद 30 रन बनाए. सोफी डिवाइन ने मात्र 14 रनों का योगदान दिया. दिशा कसाट नौ, ऋचा घोष और आशा शोभना दो-दो रन बनाकर आउट हुईं. कनिका आहूजा खाता नहीं खोल सकीं. प्रीति बोस ने नाबाद दो रन बनाए.

फ्री में लाइव क्रिकेट देखने के लिए एप्प

WPL की टीम रॉयल चैलेंगेर बैंगलोर की बालरो का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. विकेट की बात करे तो केवल हीथर नाइट ने दोनों विकेट लिए

कौन है तारा नौरिस, जिसके आगे RCB ने घुटने टेक दे दिए

दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए तारा नौरिस ने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर पांच विकेट अपने नाम किए. तारा ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एलिसा पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष, हीथर नाइट और कनिका आहुजा का विकेट लिया. उनका टी20 क्रिकेट में यह उनका बेस्ट प्रदर्शन भी है.

तारा नौरिस WPL में एसोसिएट देशों की तरफ से खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. हालांकि उनका क्रिकेट कैरियर की शुरुआत मेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुआ था और आगे चलकर वह क्रिकेट भी अमेरिका के लिए ही खेली. अमेरिका के लिए तारा ने कुल पांच टी20 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं WPL के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था.

1 thought on “WPL: शफाली वर्मा और लैनिंग की जोड़ी नहीं तोड़ पाई RCB”

Leave a Comment