RCB vs DC : Dream11 में इस खिलाडी को बनाये कप्तान

RCB vs DC विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला दोपहर 3:30 बजे बैंगलोर और दिल्ली के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. आईये जानते है ड्रीम 11 प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और पिछले 5 मैच का रिकॉर्ड.

स्मृति मंधाना vs मेग लैनिंग

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को धमाकेदार तरीके से देखने को मिला. अब इस सीजन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मार्च को मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला कप्तान मेग लेनिंग जहां दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाली हैं, वहीं स्मृति मंधाना के कंधों पर बैंगलोर टीम की कप्तानी रहेगी.

फ्री में लाइव मैच देखे

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. यदि यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के दौरान औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है.

कुल मैच11
पहले बैटिंग टीम ने जीता 5
चेस करने वाली टीम ने जीता6
फर्स्ट इनिंग एवरेज स्कोर165
हाईएस्ट स्कोर209/4
कम स्कोर96/10
स्पिनर विकेट52wkt
फास्टर विकेट64wkt

शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को इस विकेट से जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

WPL का पूरा शेड्यूल यहाँ देखे

बैंगलोर vs दिल्ली संभावित टीम (RCBW vs DCW Playing 11)

Royal Challengers Bangalore Women Playing 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाईट, रिचा घोष (विकेटकीपर), दिशा कासत, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, पूनम खुम्मार, मेगन शूट, रेणुका सिंह.

Delhi Capitals Playing 11

शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.

RCBW vs DCW ड्रीम 11 टीम

विकेट कीपर:
Richa Ghosh
बैटर:
Meg Lanning
Sophie Devine
Smriti Mandhana
Jemimah Rodrigues
आलराउंडर:
Ellyse Perry (C)
Marizanne Kapp (VC)
Shafali Verma
बालर:
Jess Jonassen
Megan Schutt
Radha Yadav

फाइनल ड्रीम11 टीम

Leave a Comment