WPL 2023 | मुंबई की ये बालर ने गुजरात को हराया

मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. तो वहीँ गेंदबाज़ी करते हुए सायका इशाक ने 4 विकेट चटकाए. इसके चलते मुम्बई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 143 रनों से बड़ी शिकस्त दी और इस लीग की बेहतरीन शुरुआत की.

Mumbai indians ने पहले ही मैच में 143 रन से जीत हासिल की. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए. उसने भारतीय जमीन पर टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. यह पहला अवसर है जब भारत में महिला क्रिकेट के किसी टी20 मैच में 200 से ज्यादा रन बने हो. गुजरात की टीम जवाब में 15.1 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियन का प्रदर्शन

हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के लिए सर्वाधिक 65 रन बनाए. उन्होंने 30 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए. ओपनर हीली मैथ्यूज ने 31 गेंद पर 47 और अमेलिया केर ने 24 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए. गुजरात के लिए स्नेह राणा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. वहीं, गुजरात के लिए सिर्फ दयालन हेमलता और मोनिका पटेल ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं. हेमलता ने 23 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए. उन्होंने एक चौका लगाया. हेमलता के बल्ले से दो छक्के भी निकले. मुंबई के लिए सायका इशाक ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. नताली सीवर और अमेलिया केर को 2-2 सफलता मिली.

सायका ने चटकाए 4 विकेट

वहीं 13वें ओवर में उन्होंने 18 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहीं मानसी जोशी को एलबीडब्ल्यू कर चारों खाने चित कर दिया. इसके बाद जब वे अपने अगले ओवर में लौटीं तो पहली ही गेंद पर मोनिका पटेल को बोल्ड कर दिया. सायका की शानदार गेंदबाजी से जायंट्स की टीम की 15.1 ओवर में महज 64 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह मुंबई इंडियंस ने ये मैच 143 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. सायका ने कुल 3.1 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने एक मेडिन ओवर भी फेंका. सायका की घातक गेंदबाजी ने क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर ली हैं. 27 साल की सायका इशाक कोलकाता बंगाल की रहने वाली हैं.

गुजरात को मिली नाकामी

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन दयालन हेमलता ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए. इनके अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों का आंकड़ा नही छू पाया. गुजरात कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में चोट के कारण बाहर हो गई थीं तो वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं. गुजरात की टीम इस हार को जल्दी भूलना होगा. उसे आराम का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि टीम को अगले ही दिन रविवार (पांच मार्च) को अपना दूसरा मैच खेलना है. गुजरात का मुकाबला इसी मैदान पर यूपी वॉरियर्स से होगा.

Leave a Comment