WPL 2023 : RCB vs MI Dream 11 Team और पिच रिपोर्ट

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में 6 मार्च को आरसीबी महिला बनाम मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) महिला के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमों (MI vs RCB LIVE) के बीच भिड़ंत ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में होगी. एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को हरमनप्रीत कौर संभालती हुई नजर आएंगी. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए किन खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत ड्रीम 11 (MI vs RCB Dream 11) बनाई जा सकती है, और क्या रहेगी पिच रिपोर्ट.

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Brabourne Stadium Mumbai Pitch Report in Hindi)

यह wpl 2023 का मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई की पिच पर खेला जाएगा जो की बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यहां आपको हाई स्कोर वाले मैच देखने को मिल सकते है और स्पिनर्स यहां स्ट्रगल करते नजर आएंगे और तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी.

RCB vs MI Live Match Free

Brabourne stadium Score Records:

Total matches:11
Batting first won:5 (45%)
Bowling first won:6 (54%)
1st inn avg score:165
2nd inn avg score:150
Highest Total:209/4
Lowest Total:96/10
Highest Chased:199/3
Lowest Defended:172/8

WPL रीसेंट मैच

DEL-W – 223/2 vs RCB- W – 163/8

स्पिनर – 4 विकेट

पेसर – 6 विकेट

महिला आईपीएल के पुरे मैच की लिस्ट

क्या रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (RCB-W vs MI-W Playing XI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेन (RCB-W WPL 2023):

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन , हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), आशा शोभना, कनिका आहूजा, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह.

मुंबई इंडियन वीमेन (MI- W WPL 2023): 

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर , हुमायरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

टॉप प्लेयर पिक

हेले मैथ्यूज : यह वेस्टइंडीज मूल की अनुभवी ऑलराउंडर है पिछले मुकाबले में इन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए यह इस मैच में भी पावर-प्ले में तेजी से रन बटोर सकती हैं। 

हरमनप्रीत कौर : MI-W टीम की कप्तान है। पिछले मुकाबले में इन्होंने अपनी टीम के लिए 30 गेंदों में 65 रन की बेहतरीन पारी खेली इस मैच में भी बल्ले से अच्छा योगदान कर सकती हैं। 

सायका इशाक : MI-W टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

अमेलिया केर: यह न्यूजीलैंड मूल की बेहतरीन ऑलराउंडर है। पिछले मुकाबले में इन्होंने 2 विकेट लिए और 45 रन की नाबाद पारी खेली इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। 

नताली साइवर: यह इंग्लैंड मूल की अनुभवी ऑलराउंडर है। ये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आती है पिछले मुकाबले में इन्होंने मात्र 5 रन देकर 2 विकेट लिए और 23 रन बनाए इस मैच में कप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। 

स्मृति मंधाना: RCB-W टीम की कप्तान है और टीम के सलामी बल्लेबाज है पिछले मुकाबले में इन्होंने 35 रन बनाए एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई इस मैच में टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है। 

हीथर नाइट: RCB-W टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है इन्होंने अपनी टीम के लिए 34 रन बनाए और 2 विकेट लिए इस मैच में भी RCB-W  टीम के तरफ से एक अच्छा पिक रहेंगी

बैंगलोर vs मुंबई फैंटेसी टीम

कप्तान: नताली साइवर,अमेलिया केर,हेले मैथ्यूज

उपकप्तान: स्मृति मंधाना,हीथर नाइट,हरमनप्रीत कौर

विकेटकीपर:  यास्तिका भाटिया

बल्लेबाज: स्मृति मंधाना,हीथर नाइट,हरमनप्रीत कौर

आल राउंडर:  नताली साइवर,अमेलिया केर,एलिसे पेरी,हेले मैथ्यूज

गेंदबाज: सायका इशाक, मेगन शुट्ट, इस्सी वोंग

Leave a Comment