DEL-W vs UP-W 2023: इस खिलाडी को बनाये कप्तान

WPL 2023 का 5वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स(DEL-W vs UP-W) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही है अब दोनों ही एक दूसरे से भिड़ने वाली है. कैपिटल्स(DC) ने RCB को 60 रनों से हराया था, वहीं वॉरियर्स ने भी GG(गुजरात जाएंट्स) को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी थी. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आईये जानते है Delhi vs UP के मैच का पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, ड्रीम 11 प्रेडिक्शन, कैप्टन और वाईस कैप्टन के बारे में.

DEL-W vs UP-W: मैच से जुड़ी जानकारी

मैचDelhi Capitals Women vs UP Warriorz Women (DEL-W vs UP-W)
लीगTATA Women’s Premier League (WPL 2023)
तारीखTuesday, 7th March 2023
समय07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)

खिलाडियों का प्रदर्शन

शेफाली वर्मा या मेग लैनिंग दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी. शेफाली ने 45 गेंदों पर 84 रन ठोके थे, वहीं मेग लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए थे. वॉरियर्स की टीम से ग्रेस हैरिस को कप्तान या उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है. हैरिस ने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के मुंह से जीत छीन निकाली थी. उन्होंने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन ठोके थे. अगर आप किसी गेंदबाज़ या ऑलराउंडर पर दांव खेलना चाहते हैं, तो दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन या तारा नॉरिस टॉप पिक होंगी.

पिच रिपोर्ट (DEL-W vs UP-W, Pitch Report)

यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाज़ों को मदद करती है. ऐसे में आप अपनी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज़ों और ऑलराउंडर्स को शामिल कर सकते हैं. इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 179 रन रहा है. टॉस जीतने वाली टीम विपक्षी टीम को पहले बैटिंग करने को कह सकती है. मैच में डीयू फैक्टर आने की भी संभावना होगी.

महिला आईपीएल की सबसे महँगी खिलाडी

यहां पिछला मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया था जिसमें यूपी ने आखिरी ओवर में ग्रेस हैरिस की शानदार पारी के दम पर जीत हासिल की थी. दोनों ही टीमों ने लगभग 170 रन करीब बनाए थे.

डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मैच(DY Patil Stadium Score Records)

कुल मैच17
Batting first won:8 (47%)
Bowling first won:9 (52%)
1st inn avg score:164/7
2nd inn avg score:155/8
Highest Total:216/4
Lowest Total:113/10
Highest Chased:205/2
Lowest Defended:165/9

DEL-W vs UP-W, मैच कहाँ देखे?

महिला आईपीएल के सभी मैच Sports 18 पर प्रसारित किये जाएंगे. क्रिकेट मैच WPL को JIO Cinema पर भी देख कर सकते हैं.

महिला आईपीएल को फ्री में देखे

संभावित प्लेइंग इलेवन(Del vs UP IPL Playing 11 Team)

Delhi Capitals Probable Playing XI

शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मरिज़नने कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस

UP Warriorz Probable Playing XI 

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

DEL-W vs UP-W ड्रीम 11 टीम (Del vs UP WPL Dream11 Prediction Today Match Hindi)

विकेटकीपर (Wicket-keeper):

तानिया भाटिया (1)

बल्लेबाज (Batsman):

एलिसा हीली, श्वेता सहरावत व शेफाली वर्मा (3)

ऑलराउंडर (All-Rounder):

ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, एलिस कैप्सी व जेस जोनासेन (4)

गेंदबाज (Bowler):

तारा नॉरिस, अंजलि सरवनी और राजेश्वरी गायकवाड़ (3)

कप्तान (Captain): 

ग्रेस हैरिस या मेग लैनिंग या शफाली वर्मा.

उपकप्तान (Vice-Captain):

जेस जोनासेन या सोफी एक्लेस्टोन.

Leave a Comment