WPL 2023 | GG vs RCB का मैच कौन जीतेगा

महिला प्रीमियर लीग के 6वें मैच में गुजरात जायंट्स (GG-W) और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) (GG vs RCB)की टीम आमने-सामने होंगी, बता दें यह दोनों ही टीमें अपने दोनों मुकाबले हारकर आ रही है.

गुजरात को पहले मैच में मुंबई ने 143 रन तो दूसरे मैच में यूपी वाॅरियर्स ने 3 विकेट से हराया था. दूसरी तरफ आपको आरसीबी के बारे में बताएं तो पहले मैच में दिल्ली ने उन्हें 60 रन से तो दूसरे मैच में मुंबई ने 9 विकेट से हराया था.

Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bangalore

मैचGujarat Giants Women vs Royal Challengers Bangalore Women (GUJ-W vs RCB-W)
लीगTATA Womens Premier League(WPL)
तारीखWednesday, 8th March 2023
समय07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)

साथ ही इस मैच में दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी. बता दें कि इस मैच के लिए दोनों ही टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. स्मृति मंधाना, एलिस पैरी, हीतर नाइट और रिचा घोष जैसे बड़े सितारे होने के बावजूद आरसीबी अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. गुजरात की बात करे तो गुजरात जायंट्स भी टीम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. गुजरात भी जीत के तलास में रहेगी.

Brabourne Stadium का स्कोरकार्ड

Total matches:11
Batting first won:5 (45%)
Bowling first won:6 (54%)
1st inn avg score:165
2nd inn avg score:150
Highest Total:209/4
Lowest Total:96/10
Highest Chased:199/3
Lowest Defended:172/8

GG-W vs RCB-W टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स (GG-W)

1.Sabbhineni Meghana, 2. Sophia Dunkley, 3. Harleen Deol, 4. Annabel Sutherland, 5. Sushma Verma(WK), 6. Ashleigh Gardner, 7. Dayalan Hemalatha, 8. Sneh Rana(C), 9. Kim Garth, 10. Tanuja Kanwer, 11. Mansi Joshi

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W)

1.Smriti Mandhana(C), 2. Sophie Devine, 3. Disha Kasat, 4. Ellyse Perry, 5. Heather Knight, 6. Richa Ghosh(WK), 7. Kanika Ahuja, 8. Shreyanka Patil, 9. Preeti Bose, 10. Megan Schutt, 11. Renuka Singh Thakur

Suggested Playing XI for GG-W vs RCB-W Dream11 Fantasy Cricket (इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम):

विकेटकीपर (Wicket-keeper):

रिचा घोष (1)

बल्लेबाज (Batsman):

स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता और हीतर नाइट (3)

ऑलराउंडर (All-Rounder):

एलिस पैरी, एश्ले गार्डनर, स्नेह राणा, किम गर्थ और हरलीन देओल (5)

गेंदबाज (Bowler)

मेगन शूट और रेणुका ठाकुर सिंह (2)

कप्तान (Captain): 

एश्ले गार्डनर या हीतर नाइट

उपकप्तान (Vice-Captain):

एलिस पैरी या किम गर्थ

Leave a Comment