UP Warriorz : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बनी UP की कप्तान

महिला आईपीएल का मैच 4 मार्च से शुरू हो जायेगा. ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने कैप्टन(Captain) का चुनाव कर रही है. यूपी वारियर्स ने भी अपने कप्तान का चुनाव कर लिया है. यूपी वारियर्स का पहला मैच गुजरात जायंट के साथ 5 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जायेगा.

यूपी वारियर्स टीम की कप्तान

UP Warriorz ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए Australia की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाया है. मुंबई के दो मैदानों पर चार मार्च से इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण खेला जाएगा. सबको लग रहा था की फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को कप्तान बनाएगी, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने सबको हैरान करते हुए एलिसा हीली को कमान सौंप दी.

महिला Cricket में हीली का नाम बहुत जाना पहचाना है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 मैच खेले है. इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं. एलिसा हीली ने एक शतक भी लगाया है. उन्होंने 127.7 की स्ट्राइक रेट से 2446 रन बनाए हैं. एलिसा को दुनिया की सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में भी शामिल किया जाता है. हीली ने विकेटकीपर के रूप में टी20 में 110 शिकार किए हैं.

कप्तान बनने के बाद एलिसा हिली के क्या कहा

कप्तान बनाए जाने के बाद हीली ने कहा, ”मुंबई में खेले जाने वाले ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी वॉरियर्स के पास एक शानदार टीम है. हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है. हम अपने प्रशंसकों के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.”

WPL मैच की पूरी टीम और date

महिला आईपीएल टीम की पूरी स्कॉड

UP टीम के कोंच

यूपी वारियर्स की टीम के मुख्य कोच इंग्लैंड के जॉन लेविस हैं. और सहायक कोच के रूप में अंजू जैन हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले नोफके को गेंदबाजी कोच बनाया गया है चार बार की विश्व चैंपियन लिसा स्थालेकर टीम की मेंटर हैं. टूर्नामेंट चार से 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस दौरान मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर कुल 22 मैच खेले जाएंगे. यूपी वॉरियर्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत गुजरात जाएंट्स के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मार्च शाम को करेगी.

यूपी वारियर्स की प्लेइंग टीम

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख.

यूपी वारियर्स का पहला मैच कब है ?

5 मार्च को शाम 7:30 बजे

up पहला मैच किसके साथ खेलेगी?

गुजरात

यूपी टीम की कैप्टन?

एलिसा हिली

UP टीम की सबसे महँगी खिलाडी?

सोफी एक्लेस्टोन – 1 करोड़ 80 लाख

up टीम के कोंच कौन है?

हेड कोच: Jon Lewis
असिस्टेंट कोच: Anju Jain
बोलिंग कोच: Ashley Noffke
मेंटोर: Lisa Sthalekar

1 thought on “UP Warriorz : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बनी UP की कप्तान”

Leave a Comment