WPL में कौन कौन सी खिलाडी बन सकती है कप्तान

विमेंस प्रीमीयर लीग में RCB (Royal Challengers Bangalore) ने अपने कप्तान का चुनाव कर दिया है. बाकि 4 टीमें अपने कैप्टन का निर्धारण नहीं की है. ऐसे में कौन हो सकता है इन सभी टीम का Captain. आईये जाने है कौन सी टीम के होंगे कौन कैप्टन?

मुंबई इंडियंस(MI), दिल्ली कैपिटल्स(DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB), यूपी वॉरियर्स(UP) और गुजरात जायंट्स(GG) का थिंक टैंक अब इसी चर्चा में लगा होगा कि कप्तान(Captain) किसे बनाएं? आम तौर पर ये माना जा रहा है कि 5 में से दो टीम के कप्तान ‘तैयार’ ही मिल गए और दोनों भारत से.

स्मृति मंधाना होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कैप्टन (RCB Captain)

विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) 2023 के लिए रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर फ्रेंचाइजी (RCB) ने शनिवार यानी 18 फरवरी को भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है.

बता दें कि आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा Captain फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने खास अंदाज में मंधाना(Mandhaana) का स्वागत किया. बता दें कि महिला आईपीएल (Women’s IPL)नीलामी में आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए की ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था.

WPL के पूरी टीम ली लिस्ट

कप्तान के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहती है. प्लेसिस ने भी पिछले साल इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाई. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने आरसीबी के शानदार रही जो कि उन्हें एक महिला टीम मिली. इसके बाद कोहली ने कहा कि अब महिला टीम की कप्तान का ऐलान करते है, मुझे काफी खुशी हो रही है कि आरसीबी की बहुत स्पेशल टीम की कप्तानी भी एक और नंबर 18 करेंगी और यह नाम है स्मृति मंधाना का.

मुंबई इंडियंस की कैप्टन (MI Captain)

मुंबई(Mumbai Indian’s) के अभी अपने कैप्टन का चुनाव नहीं किया है. पर मुंबई इंडियन्स हर्मनप्रीत कौर(Harmanprit kaur) को कप्तान बना सकती है. एक टॉप क्रिकेटर और टीम इंडिया की कप्तान- फ्रेंचाइजी ने पहले ही प्रेस रिलीज में हरमनप्रीत को कप्तान बनाने का इशारा कर दिया. इसीलिए अपनी आईपीएल टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को साथ-साथ दिखाया और कैप्शन दिया- ‘लीडर्स- लेजेंड्स’. इस लीग में वे ऑलराउंडर साबित होंगी और महिला टी20 चैलेंज में विजेता कप्तान रही हैं.

यूपी वारियर्स का कौन होगा कैप्टन(UP Captain)

इस टीम के कैप्टन बनाने में दीप्ति शर्मा के अलावा एलिसा हीली और सोफी एक्लेस्टोन के बड़े नाम हैं पर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का भारत में क्रिकेट का अनुभव बोनस है और इसीलिए कप्तान बनाए जाने के पूरे आसार हैं. दीप्ति के साथ स्मृति या हरमन जैसी ब्रांड इमेज नहीं पर अनुभवी खिलाड़ी हैं, ऑलराउंडर भी और स्मार्ट दिमाग- इसका अंदाजा इसी से हो जाना चाहिए कि अपनी क्रिकेट की कीमत जानती हैं और खुद को 50 लाख रुपये के ब्रैकेट में रखा एक अच्छी कप्तान हो सकती है. पर देखना होगा की up किसे अपना कैप्टन बनाती है.

क्या दिल्ली कैपिटल्स शफाली वर्मा को बनाएगी कप्तान? (DC Captain)

देखना होगा की इस टीम में और थिंक टैंक की सोच से क्या फैसला आता है. अनुभवी मेग लेनिंग हैं तो जेमी रोड्रिग्स भी उनके पास हैं पर ये वही टीम है जिसने आईपीएल में कई सीनियर को नजर अंदाज कर युवा ऋषभ पंत/श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया. इसीलिए माना जा रहा है की वे इस सीजन को नहीं, जरूर भविष्य को देखेंगे और हाल ही में 19 साल की उम्र को पार करने वाली शफाली वर्मा को चुन सकते हैं. जिनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है.

WPL का पहला मैच इन दोनों टीम के बिच होगा

चैट GPT और गूगल में कौन ज्यादा शक्तिशाली

बेथ मूने हो सकती है गुजरात जायंट्स की कप्तान (GG Captain)

ऑस्ट्रेलिया की रन-मशीन बेथ ऑलराउंडर हैं, टी20ई में बेहद अनुभव और ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम में भी थीं. मिसाल बन कर कप्तानी करेंगी. कुछ जानकार ये भी मान रहे हैं कि टीम मालिक, भारत का टूर्नामेंट होने के फेक्टर को नजर अंदाज नहीं करेंगे और स्नेह राणा को captain बना सकते हैं. इस टीम में कुछ भी हो सकता है.

Leave a Comment