हार्दिक पंड्या ने कहा ये खिलाडी होगा अगला सुपरस्टार

हार्दिक पंड्या की भविष्यवाणी: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल(TATA IPL 2023) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रूतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी भले ही बेकार गई हो लेकिन विरोधी कप्तान पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा.

गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ IPL के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रूतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी भले ही बेकार गई हो लेकिन विरोधी कप्तान Hardik Pandya ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा. गायकवाड़ ने 50 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और नौ छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया. टाइटंस ने हालांकि चार गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

हार्दिक ने बताया रूतुराज गायकवाड़ को अगला सुपरस्टार(hardik pandya and ruturaj gaikwad)

पंड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उसने कुछ ऐसे शॉट खेले जो बेहतरीन थे. वह अगर ऐसे ही खेलता रहा तो भारतीय क्रिकेट के लिये कमाल करेगा. समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी.’

धोनी अभी नहीं लेंगे सन्यास, इस खिलाडी ने बताया

जुलाई 2021 में पदार्पण के बाद से गायकवाड़ ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 135 रन बनाये हैं.  पंड्या ने कहा ,‘हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है.  एक समय लग रहा था कि चेन्नई 220 या 230 रन बना लेगी.  हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर सकेंगे.’

अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘मेरे और शुभमन गिल के विकेट से हम परेशानी में आ गए थे लेकिन राहुल तेवतिया ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और राशिद ने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है.’

एक ओवर में 7 छक्के लगाया था यह खिलाडी (Ruturaj Gaikwad World Record)

देश का एक ऐसा युवा बल्लेबाज जिसने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में 28 नवम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच मैच हुआ. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 43 रन (Ruturaj Gaikwad 43 Runs) बनाए. ऐसा कारनामा करने वाले ऋतुराज दुनिया के पहले बल्लेबाज (Ruturaj Gaikwad World Record) बन गए हैं. 25 साल के बल्लेबाज महाराष्ट्र की तरफ से खेलते है और आईपीएल फॉर्मेट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल है. भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 मैच खेल चुके है.

IPL 2022 का पॉइंट्स टेबल, और भी जानकारी

Leave a Comment