TATA IPL 2023, DEL vs LSG Match: आईपीएल(IPL 2023) के 16वें सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स(LSG) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच खेला गया. लखनऊ ने अपने होमग्राउंड पर दिल्ली पर 50 रन से बड़ी जीत हासिल की. दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने आईपीएल-2023 की शुरुआत जीत के साथ की है. लखनऊ ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. उसके लिए काइल मेयर्स ने शानदार 73 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों का सामना किया. दिल्ली की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से किसी ने लड़ाई लड़ी तो वो थे कप्तान डेविड वॉर्नर ने. वॉर्नर ने अर्धशतक जमाया. वॉर्नर ने 48 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. गुजरात के लिए मार्क वुड ने पांच विकेट अपने नाम किए.
मेयर्स ने दिलाई यूपी को अच्छी शुरुआत(Kyle Mayers IPL 2023)
काइल मेयर्स ने अर्धशतकीय पारी खेल(IPL 2023) लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 38 गेंदों पर 73 रन बनाए. काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 192 स्ट्राइक रेट के साथ 2 चौके और सात छक्के लगाये. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चेतन सकारिया ने केएल राहुल को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. वह 12 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए.
मार्क वुड ने मचाया कहर झटके 5 विकेट, गौतम गंभीर की चली शातिर चाल
194 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत(IPL 2023) बढ़िया हुई. लेकिन इसके बाद पृथ्वी शाॅ सिर्फ 12 रन बनाकर मार्क वुड के हाथों बोल्ड हो गए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर मेहनत की और अर्धशतकीय पारी खेली. बीच में राइली रुसो ने भी 30 रन की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स का बेहतर प्रदर्शन नही पाया. इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम सिर्फ 143 रन बना पाई और 50 रन से हार गई.
Lucknow सुपरजायंट्स के तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मार्क वुड ने की. मार्क वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. इसके अलावा आवेश खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट लिया.
हार्दिक पंड्या ने बताया इस खिलाडी को अगला सुपरस्टार
बता दें, मार्क वुड को नीलामी में 7.5 करोड़ देकर गौतम गंभीर ने शातिर चाल चली जो कि आज उनको पहला मिअच अकेले दम पर जीत दिलाये .
ऋषभ पन्त की लटकई जर्सी(Rishabh Pant)
दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले में ऋषभ पंत का अहसास दिलाने के लिए डगआउट पर उनके नाम की जर्सी लटकाई. दिसंबर 2022 में हुए भीषण एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद वे आठ महीने से क्रिकेट से दूर हैं. इसलिए वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके.
हार ने बाद डेविड वार्नर ने कहा(David Warner)
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, “वुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मेयर्स को रोकना कठिन था. हमारे गेंदबाजों ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की. हम यहां से दिल्ली जाएंगे. वहां विकेट का आंकलन करेंगे. दिल्ली में भी घोस बड़ा रोल प्ले कर सकती है. क्योंकि मैदान में घास है. हम पहला मुकाबला भूल कर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.”