RCB vs SRH Pitch Report: मौसम, प्लेइंग टीम, पॉइंट टेबल

RCB vs SRH Pitch Report, Dream 11 Team 2023, TATA IPL 2023 : आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से होगा. यह मुकाबला RCB के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है.

हैदराबाद और बैंगलोर मैच डिटेल्स

  • मैच – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स हैदराबाद (RCB)
  • दिन – 18 मई 2023, शाम 07:30
  • मैदान – राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium)
  • लाइव स्ट्रीमिंग – जिओ सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल

हेड टू हेड परफोर्म

हेड टू हेडरिकॉर्ड
SRH vs RCB के बीच खेले गए मैच की संख्या22
RCB जीता9
SRH जीता12
टाई0
कोई परिणाम नहीं1

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(RCB vs SRH pitch report)

आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का अहम मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती रही है, लेकिन इस सीजन में यहां पर गेंदबाजों ने भी जमकर धमाल मचाया है. ऐसे में दोनों ही विभागों में टीमों को कमर कसकर उतरना होगा. इस बार यहां सिर्फ एक टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही है और वो इस सीजन में हैदराबाद के मैदान पर पहला ही मैच था जब राजस्थान ने 204 रन का लक्ष्य देते हुए मेजबान हैदराबाद को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी.

क्या इसी साल लेंगे धोनी आईपीएल से सन्यास

अब तक इस सीजन में यहां पर छह मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. पिछले व यहां खेले गए अंतिम मैच की बात करें तो उस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ को 183 रनों का लक्ष्य दिया था और जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 3 विकेट खोते हुए 19.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया था.

आज के मैच का मौसम? (Hyderabad Weather Today)

मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और प्लेऑफ की उम्मीदें छोड़ चुकी सनराइजर्स हैदराबाद को आज के मुकाबले में विरोधी टीम के खिलाड़ियों के जोश के साथ-साथ हैदराबाद की गर्मी का सामना भी करना होगा। आज का दिन हैदराबाद में काफी गर्म रहने वाला है. बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं और दिन भर कड़ी धूप रहेगी. आसमान में बादलों की आवाजाही भी नहीं होगी. मुकाबला शाम का है इसलिए खिलाड़ियों को दिन की गर्मी की तपिश शाम को भी झेलनी होगी और साथ ही उमस भी परेशान करेगी. तापमान की बात करें, तो आज हैदराबाद में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं.

इतनी तेजी से क्यों पिघल रही है बर्फ, अब क्या होगा

आईपीएल 2023 point पॉइंट टेबल (IPL 2023 Points Table)

PosTeamPLDWonLostTiedN/RNRRPts
1Gujarat Titans1394000.83518
2Chennai Super Kings1375010.38115
3Lucknow Super Giants1375010.30415
4Mumbai Indians137600-0.12814
5Royal Challengers Bangalore1266000.16612
6Rajasthan Royals1367000.1412
7Kolkata Knight Riders136700-0.25612
8Punjab Kings136700-0.30812
9Delhi Capitals135800-0.57210
10Sunrisers Hyderabad124800-0.5758

प्लेइंग 11 टीम (SRH vs RCB (Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore) Playing 11)

Sunrisers Hyderabad (SRH) Playing 11

1.Abhishek Sharma, 2. Rahul Tripathi/Anmolpreet Singh(WK), 3. Aiden Markram(C), 4. Heinrich Klaasen(WK), 5. Abdul Samad, 6. Sanvir Singh, 7. Marco Jansen, 8. Mayank Markande, 9. Fazal Haq, 10. Bhuvneshwar Kumar, 11. T Natarajan

Royal Challengers Bangalore (RCB) Playing 11

1.Faf du Plessis(C), 2. Virat Kohli, 3. Glenn Maxwell, 4. Mahipal Lomror, 5. Dinesh Karthik(WK), 6. Michael Bracewell, 7. Anuj Rawat(WK), 8. Wayne Parnell, 9. Karn Sharma, 10. Harshal Patel, 11. Mohammed Siraj.

RCB vs SRH ड्रीम 11 टीम( Dream11 Prediction Today’s match)

Keeper – Heinrich Klassen, Anuj Rawat

Batsmen – Virat Kohli, Faf du Plessis (c)

All-rounders – Glenn Maxwell (vc), Michael Bracewell, Aiden Markram, Marco Jansen 

Bowlers – Wayne Parnell, Mohammad Siraj, Bhuvneshwar Kumar

Leave a Comment