RCB vs MI : बैंगलोर और मुंबई के बिच आज टक्कर

RCB vs MI Tata WPL 2023 : MI-W टीम को अपने पिछले मुकाबले में DEL-W टीम के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है यह MI-W टीम की टूर्नामेंट में दूसरी हार है वह 7 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. MI-W टीम की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में हेले मैथ्यूज, नताली साइवर-ब्रंट,अमेलिया केर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अच्छी फॉर्म में नजर आई है.

दूसरी ओर RCB-W टीम ने शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद पिछले दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है अपने पिछले मुकाबले में RCB-W  टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए GUJ-W  टीम को 8 विकेट से हराया है RCB-W  टीम के तरफ से सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी अच्छा प्रदर्शन कर रही है इस मैच में टीम को कप्तान  स्मृति मंधाना से बड़े स्कोर की दरकार है टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए RCB-W टीम को बाकी बचे सभी मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.

वीमेन आईपीएल मौसम रिपोर्ट(RCB vs MI Weather Report)

आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 35.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

DY Patil Sports Academy में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को 150 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी. यहाँ की पिच बाद में बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हो सकती है.

मैच डिटेल्स

MatchRoyal Challengers Bangalore Women vs Mumbai Indians Women (RCB-W vs MI-W)
LeagueTATA Womens Premier League
DateTuesday, 21st March 2023
Time03:30 PM (IST) – 10:00 AM (GMT)

DY Patil Stadium Score Records

Total matches:17
Batting first won:8 (47%)
Bowling first won:9 (52%)
1st inn avg score:164/7
2nd inn avg score:155/8
Highest Total:216/4
Lowest Total:113/10
Highest Chased:205/2
Lowest Defended:165/9

RCB-W vs MI-W प्लेइंग टीम(RCB vs MI Today match)

Royal Challengers Bangalore

स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, सोफी डिवाइन, हीदर नाइट, दिशा कसत, एलिस पेरी, कनिका आहूजा, एस आशा, श्रेयांका पाटिल, रेणुका सिंह, मेगन शूट

Mumbai Indians

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, जीतुमोनी कालिता, साइका इशाक, इसी वोंग

बैंगलोर vs मुंबई ड्रीम 11 टीम (RCB-W vs MI-W Women’s Premier League, 2023)

कप्तान: हेले मैथ्यूज, एलिसे पेरी,सोफी डिवाइन

उपकप्तान: नताली साइवर, अमेलिया केर,हरमनप्रीत कौर

विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया

बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर,सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना

आल राउंडर: नताली साइवर, अमेलिया केर, हेले मैथ्यूज, एलिसे पेरी,श्रेयंका पाटिल

गेंदबाज: इस्सी वोंग,मेगन शुट्ट

Leave a Comment