WPL Final : दिल्ली के साथ कौन खेलेगा फाइनल मैच

WPL 2023, WPL Semifinal match, Women’s IPL Final Match, WPL Final match, MI-w vs UP-w, Mumbai Indians vs UP Warriors : दिल्ली कैपिटल्स(DC) वीमेन आईपीएल के फाइनल में पहुचने वाली पहली टीम बनी. दिल्ली की टीम ने यूपी वारियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब देखना होगा की दिल्ली के साथ किस टीम को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.

दिल्ली ने WPL के 20वें मैच में यूपी को पांच विकेट से शिकस्त दे दी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली. वह अंक तालिका में शीर्ष पर रही. मंगलवार (21 मार्च) को दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

मुंबई इंडियन और यूपी वारियर्स के बिच जंग

विमेंस प्रीमीयर लीग(WPL 2023) का सेमीफाइनल(एलिमिनेटर) मुकाबला 24 मार्च को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जायेगा. यह सेमीफाइनल मैच मुंबई इंडियन vs यूपी वारियर्स(mi w up w) के बिच होगा. इस सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में दिल्ली के साथ मुकाबला खेलेगी. एक तरफ मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ यूपी वॉरियरज़ को एलिसा हीली संभालती हुई नजर आएंगी.

Mumbai Indians vs UP Warriors मैच डिटेल्स(MI-w vs UP-w)

Match: Mumbai Indians vs UP Warriorz

Date & Time: March 24, 7:30 PM

Venue: D.Y. Patil, Mumbai

Live Streaming: Jio Cinema App, free live match

मुंबई और यूपी की प्लेइंग 11 टीम(mi w up w Playing Team)

मुंबई: Yastika Bhatia(wk), Hayley Matthews, Nat Sciver, Harmanpreet Kaur(c), Amelia Kerr, Pooja Vastrakar, Issy Wong, Amanjot Kaur, Humaira Kazi, Saika Ishaque, Jintimani Kalita

यूपी: Alyssa Healy(c, wk), Shweta Sehrwat, Simran Shaikh, Tahlia McGrath, Grace Harris, Kiran Navigire, Deepti Sharma, Ecclestone, Sarvani, Parshavi Chopra, Yashasri

Mumbai vs UP Dream 11 Team(MI-w vs UP-w Fantasy Team)

कप्तान – Nat Sciver, Hayley Matthews

वाईस कप्तान – Saika Ishaque, Tahila McGarth

विकेटकीपर – Alyssa Healy

बैटर – Matthews, Harmanpreet, Grace Harris

आल राउंडर – Amelia Kerr, Tahlia McGrath, Vastrakar

बालर – Ecclestone, Kalita

Leave a Comment