IPL की तरह अब महिलाओ का भी अपना एक IPL होगा जिसका नाम WPL रखा गया है. इसका पहला सीजन इसी साल यानि 2023 में खेला जायेगा. Women’s Premier League में कुल 5 टीम खेलेंगी. आईये जानते है Women’s Premier League के बारे में विस्तार से.
WPL Auction 2023
WPL 2023 के नीलामी में कुल 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमे से नीलामी के लिए 409 महिला खिलाडियों को चुना गया. इन 409 खिलाडियों में से अधिकतम 90 खिलाड़ी ही बिक सकते है और बाकि खिलाडियों के बाहर कर दिया जायेगा.
विमेंस प्रीमियर लीग के नीलामी का आयोजन 13 फरवरी (सोमवार) को मुबंई में होगा. खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनलों पर डब्ल्यूपीएल 2023 नीलामी का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा Jio Cinema App पर भी देख सकते है
इस ऑक्शन का अधिकतम बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा गया है. इस श्रेणी मे कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें कौर, शेफाली, स्मृति, दीप्ति, जेमिमाह, डिवाइन, एक्लेस्टोन, एश्ले गार्डनर, पेरी, स्किवर, रेणुका, लैनिंग, पूजा, डोटिन, दानी व्याट, ऋचा, एलिसा, जेस जोनासेन, स्नेह राणा, ब्रूट, मेघना सिंह, डार्सी ब्राउन और लोरिन फिरी को शामिल किया गया है.
विमेंस आईपीएल(WPL) टीम
WPL के पहले सीजन में पांच टीम खेलेंगी. जिसमें यूपी वारियर्स (कैप्री ग्लोबल्स), गुजरात जायंट्स (अडानी ग्रुप), मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी T20 लीग
महिला प्रीमियर लीग(Women IPL) के लिए बीसीसीआई(BCCI) जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. बोर्ड ने 5 टीमों के लिए लगी बोली से 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा. इससे महिला प्रीमियर लीग, आईपीएल(IPL) के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई.
पुछे गए प्रश्न:
हाँ अब अब महिलाओ का भी आईपीएल मैच होगा।
WPL वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) रखा गया है
महिला IPL में जो पांच टीमें खेलने वाली हैं
अहमदाबाद, मुंबई, बैंगोलर, दिल्ली और लखनऊ
1- अहमदाबाद महिला आईपीएल टीम
Owner: Adani Sportsline Pvt Ltd
Price: 1289 करोड़
2- मुंबई महिला आईपीएल टीम
Owner: Indiawin Sports Pvt Ltd
Price: 912.99 करोड़
3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल टीम
Owner: Royal Challengers Sports Pvt Ltd
Price: 901 करोड़
4- दिल्ली महिला आईपीएल टीम
Owner: JSW GMR Cricket Pvt Ltd
Price: 810 करोड़
5- लखनऊ महिला आईपीएल टीम
Owner: Capri Global Holdings Pvt Ltd
Price: 757 करोड़
13 फरवरी को सोमवार
ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी
यह टी20 मैच 4 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च तक खेला जायेगा
3 thoughts on “WPL : अब महिला भी खेलेंगी IPL 2023”