UP vs MI :यूपी की हार से मुंबई की लगातार चौथी जीत

UP vs Mumbai Match Highlights Hindi WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले(UP vs MI) में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. उसने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी की टीम को आठ विकेट से हरा दिया. यह मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है. यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. यूपी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

मुंबई की लगातार चौथी जीत(UP vs MI 2023)

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने जिस अंदाज में टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की थी, उसी सिलसिले को जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली. खुद कप्तान हरमनप्रीत ने इस जीत की बुनियाद तैयार की और एक जोरदार अर्धशतक जमाया. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने अपने चौथे मैच में यूपी वॉरियर्स को बड़ी आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. वहीं यूपी को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर(UP vs MI WPL 2023)

Brabourne stadium (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में रविवार 12 मार्च को टूर्नामेंट का 10वां मैच खेला गया, जिसमें लीडर मुंबई के सामने यूपी(UP Warriorz) की चुनौती थी. यूपी ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को 10 विकेट से धो दिया था. वहीं मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद आसान जीत दर्ज की थी. इस मैच के नतीजे के बाद भी पॉइंट्स टेबल में कुछ बदलाव नहीं हुआ है और मुंबई पहले स्थान पर है, जबकि यूपी तीसरे स्थान पर ही है.

TATA WPL : शेफाली ने गुजरात को 43 गेंदों में हराया

वर्ल्ड बैंक का हेड बनेगा भारतीय

WPL 2023 यूपी vs मुंबई टीम हाईलाइट (UP vs Mumbai Match Highlights Hindi)

  • UP ने पहले बल्लेबाजी की और एक बार फिर उसके लिए कप्तान एलिसा हीली ने शानदार पारी खेली. RCB के खिलाफ रिकॉर्ड 96 रन कूटने वाली हीली ने 46 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था.
  • हीली के अलावा टीम की स्टार ऑलराउंडर टाहलिया मैक्ग्रा ने भी टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया. मैक्ग्रा ने 37 गेंदों में 50 रन बनाए. दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई, जिसने खराब शुरुआत के बाद यूपी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
  • WPL में सबसे ज्यादा विकेट ले चुकी बाएं हाथ की मुंबई की स्पिनर साइका इशाक ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और हीली और मैक्ग्रा समेत कुल 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा लेग स्पिनर एमेलिया कर ने भी 2 विकेट लिए.
  • मुंबई के लिए युवा ओपनर यास्तिका भाटिया (42 रन, 27 गेंद) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, जिसके दम पर मुंबई ने 7 ओवरों में ही 58 रन कूट दिए. इस दौरान DRS को लेकर भी बवाल हुआ, जब हेली मैथ्यूज के खिलाफ LBW की अपील पर यूपी ने रिव्यू लिया लेकिन इस दौरान पुरानी गेंद का रिप्ले चल गया और अंपायर ने उसे आउट करार दे दिया. गलती समझ में आने पर सही गेंद देखी गई और मैथ्यूज नॉट आउट रहीं.
  • यास्तिका भाटिया और मैथ्यूज सातवें और आठवें ओवर में आउट हुई जिसके बाद कप्तान कौर और नैट सिवर ब्रंट ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 10.1 ओवरों में 106 रनों की अंधाधुंध साझेदारी से टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी. हरमनप्रीत ने दूसरा अर्धशतक लगाया और 53 रन (33 गेंद, 9 चौके, 1 छक्के) बनाकर नाबाद रहीं, जबकि नैट सिवर भी 45 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

Leave a Comment