RR vs PBKS Pitch Report, ड्रीम 11, मौसम, प्लेइंग 11

RR vs PBKS Pitch Report in Hindi, Dream 11 Team, Playing 11 Team, TATA IPL 2023: आईपीएल 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला खेला जाएगा. दोनों(RR vs PBKS) टीमें गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. आपको बता दें इससे पहले राजस्थान(RR), सनराइजर हैदराबाद(SRH) और पंजाब(PBKS) कोलकाता(KKR) के साथ भिड़ चुकी है. पहले मैच में राजस्थान ने सनराइजर हैदराबाद को बेहतरीन शिकस्त दी थी. वहीं पंजाब किंग्स ने भी कोलकाता के खिलाफ एक बेहतरीन दर्ज की थी. आज दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं. ऐसे में हम आपको राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम11 टीम (RR vs PBKS Dream11 Team), संभावित प्लेइंग 11 और कैसी रहेगी आज की पिच रिपोर्ट्स. आईये सब कुछ जानते है अनुराग द्विवेदी के साथ.

आज के आईपीएल मैच की जानकारी (Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Details)

मैचRajasthan Royals vs Punjab Kings (RR vs PBKS)
लीगTATA IPL 2023
दिनांकWednesday, 5th April 2023
समय07:30 PM (IST) – 02:00 PM (GMT)
स्टेडियमBarsapara Cricket Stadium, Guwahati

आज के मैच का पिच रिपोर्ट(RR vs Pbks Today match pitch report hindi)

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी पिच रिपोर्ट(Today ipl match pitch report in hindi)

आईपीएल 2023 में पहली बार गुवाहाटी के मैदान पर मैच होने जा रहा है. गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम पूर्वोत्तर का पहला मैदान बनेगा जो आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा. ये राजस्थान रॉयल्स का जयपुर के अलावा दूसरा होम ग्राउंड भी होगा. यहां की पिच की बात करें तो गेंदबाजों को यहां पर संघर्ष करना पड़ सकता है. यहां की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं हैं इसलिए बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास कर सकेंगे.

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी पिच पर खेले गए मैच(barsapara cricket stadium records in hindi)

इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले गए हैं. ये तीनों मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराया है, श्रीलंका के खिलाफ कोई नतीजा नहीं निकला जबकि अक्टूबर 2022 में यहां आखिरी बार जब भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच हुआ तो उसे भारत ने 16 रन से जीता था. उस मैच में भारत ने 237 रन बना डाले थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने भी 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए.

स्कोरओवरटीमविपक्षी टीमसाल
237/320IndiaSouth Africa2022
221/320South AfricaIndia2022
193/220MumbaiBaroda2021
176/320ChhattisgarhServices2021
166/420KarnatakaMumbai2021

आईपीएल में आज का मौसम (RR vs PBKS today match weather report in hindi)

आज (बुधवार) यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन उमस काफी रहने वाली है. इससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है. बारिश की बात करें तो उसकी भी उम्मीद है लेकिन ये ज्यादा देर तक टिकने वाली बारिश नहीं होगी और मैच पूरा हो पाएगा ऐसा अनुमान है. तापमान की बात करें तो यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है.

दोनों टीमों का रिकॉर्ड (RR vs PBKS Head to Head Record)

IPL में अब तक राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच 24 मैच हुए है. जिसमे से 14 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई है, वहीं पंजाब की टीम सिर्फ 10 मुकाबले जीती है.

कुल खेले गए मैच: 24

राजस्थान की जीत: 14

पंजाब की जीत: 10

राजस्थान और पंजाब की प्लेइंग टीम(RR vs PBKS Probable Playing 11 team)

Rajasthan Royals की प्लेइंग 11 (RR):

Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (wk/c), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Jason Holder, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, KM Asif, Yuzvendra Chahal

Punjab Kings की प्लेइंग 11 (PBKS):

Shikhar Dhawan (c), Prabhsimran Singh, Bhanuka Rajapaksa, Jitesh Sharma (wk), Liam Livingstone, Shahrukh Khan, Sam Curran, Harpreet Brar, Rahul Chahar, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh

आईपीएल ड्रीम 11 टीम(PKBS vs RR fantasy Team in tata ipl 2023)

  • Captain – Jos Buttler
  • Vice-captain – Shikhar Dhawan
  • Wicketkeeper – Sanju Samson
  • Batters – Jaiswal, Bhanuka Rajapaksa
  • All-rounders – Sikandar Raza, Jason Holder, Sam Curren
  • Bowlers – Chahal, Arshdeep Singh, Boult

Leave a Comment