RCB vs MI ड्रीम 11 टीम, प्लेइंग11, पिच रिपोर्ट | TATA IPL 2023

RCB vs MI Match, TATA IPL 2023 Today Match : IPL 2023 का 5वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच 2 अप्रैल को खेला खेला जाएगा. ये दोनों टीमें आईपीएल के मजबूत टीमों में से एक है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा. आईये जानते है पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी , और फैंटसी टीम के बारे में.

RCB पिछले कुछ सीजन से लगातार प्ले-ऑफ में जगह बना रहे हैं और इस सीजन वो एक लेवल ऊपर जाते हुए ट्रॉफी को जीतना चाहेंगे. टीम को विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीद होगी. Mumbai Indians पिछले दोनों सीजन में प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाए और इस सीजन टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खलने वाली है.

बैंगलोर और मुंबई आज के मैच की जानकारी(RCB vs MI Match Details TATA IPL 2023)

Tournament  Tata Ipl 2023
Team Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore
Match5th
Date & Time2 April 2023 \ 7:30 PM
StadiumChinnaswamy Stadium
Free live streamingJioCinema App
live scoreCricbuzz
Official Websiteiplt20.com

बैंगलोर और मुंबई के द्वारा खेले गए मैच (RCB vs MI head to head records)

RCB vs MI : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस(MI vs RCB) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के ओवर ऑल आंकड़ें देखे जाएं तो मुबंई की टीम भारी पड़ी है. अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिनमें आरसीबी ने 13 और मुंबई ने 17 मैच जीते हैं. लेकिन पिछले 5 मैचों को अगर देखा जाए तो मुंबई की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है.

TeamMatch Win
Total30 Match
RCB13 Won
MI17 Won

 

आज के मैच का पिच रिपोर्ट (RCB vs MI 2023 Match Pich Riport in Hindi)

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु कर्नाटक में स्थित है जो कि यह मैदान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का होम ग्राउंड है किसी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह  बिल्कुल सपाट पीछे है चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 घरेलू रिकॉर्ड और आंकड़े की बात करें तो यहां पर 101 मैच खेले गए हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मुकाबले जीते हैं दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54 मुकाबले जीते हैं इसी स्टेडियम पर H स्कोर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का 263 रन का है फुल L स्कोर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ही 82 रन का है ओसत पहली पारी स्कोर 165 रन का है ,रिकोर्ड के अनुसार यह पीछे बैटिंग के लिए सपाट पिच होने से बहुत अच्छी है, तेज गेंदबाज अच्छी तरीके से शिवलिंग करा सकते हैं इसके लिए इतनी सी भी नहीं होती है.

आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल यहाँ देखे

चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु रिकॉर्ड(M.Chinnaswamy Stadium Score Records Hindi)

कुल मैच16
Batting first won:6 (37%)
Bowling first won:9 (56%)
1st inn avg score:135
2nd inn avg score:130
Highest Total:202/6
Lowest Total:99/10
Highest Chased:194/3
Lowest Defended:114/7

आज का मौसम कैसा रहेगा (M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Weather Report in Hindi)

बेंगलुरू में रविवार को आरसीबी और मुंबई इंडियन्स(RCB vs MI) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले के दौरान आसमान में हलके बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद इसमें वक्त के साथ गिरावत आती जाएगी जो कि 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। मैच के दौरान बारिश होने की किसी भी तरह से आशंका नहीं है। ऐसे में प्रशंसकों को घर पर आरसीबी और मुंबई के बीच धमाकेदार टक्केर देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग ने किया सबको अलर्ट, भारत नहीं तैयार

मुंबई वर्सेस बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 टीम (RCB vs MI Playing 11 Team in Hindi)

रॉयल चैलेंगेर बैंगलोर टीम (RCB Possible Playing 11)

1.Faf du Plessis(C), 2. Virat Kohli, 3. Rajat Patidar, 4. Glenn Maxwell, 5. Mahipal Lomror, 6. Dinesh Karthik(WK), 7. Shahbaz Ahmed, 8. Michael Bracewell, 9. Harshal Patel, 10. Reece Topley, 11. Mohammed Siraj

मुंबई इंडियन टीम (MI Possible Playing 11)

1.Rohit Sharma(C), 2. Ishan Kishan(WK), 3. Suryakumar Yadav, 4. Tilak Varma, 5. Cameron Green, 6. Tim David, 7. Ramandeep Singh, 8. Hrithik Shokeen, 9. Piyush Chawla, 10. Jofra Archer, 11. Jason Behrendorff

आईपीएल की ड्रीम 11 टीम (RCB vs MI Today Dream 11 team)

Wicket-Keeper: I Kishan

Batsmen: R Sharma, V Kohli, F du Plessis, S Yadav

All-Rounders: Glenn Maxwell, C Green, S Ahmed

Bowlers: H Patel, J Behrendorff, J Archer

Captian: F du Plessis

Vice-Captian: Glenn Maxwell

2022 का आईपीएल कैसा रहा, कौन सी टीम जीती, पूरी लिस्ट

Leave a Comment