PBKS VS RCB Today pitch Report in hindi: आईपीएल के इस हफ्ते के पहले डबल हैडर मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंललोर(RCB) और पंजाब किंग्स(PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 20 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों टीमें लड़ती हुई नजर आएंगी. बता दें कि यह मैच खेलने से पहले पंजाब के पास फाॅर्म होगी क्योंकि वह अपना पिछला मैच लखनऊ के खिलाफ 2 विकेट से जीतकर आ रहे हैं. तो वहीं आरसीबी अपनी पिछली हार को भुलाकर इस मैच में जीत दर्ज करने की ओर देखेगी.
Match Details
PBKS vs RCB, IPL 2023, Match 27
Date and Time: April 20, 2023, 3:30 PM IST
Venue: Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali
मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट(Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali Pitch Report In Hindi)
- मैदान की साइज थोड़ी छोटी होती है तो चौके छक्के लगने की उम्मीद ज्यादा होते हैं .
- मैदान पर घास के कारण के चलते शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज को मदद मिलती है, क्योंकि तेज गेंदबाज घास में स्विंग कराने में आसानी रहती है| इससे बोल सीधी विकेट्स में जाती है .
- और यदि बल्लेबाज के से आ जाए तो सीधी सीमा रेखा के बाहर ही जाती है. यदि यदि बल्लेबाज यदि बल्लेबाज सही टाइमिंग शॉट खेल पाए तो सीमा रेखा के बाहर जाकर ही रुकेगी . क्योंकि मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बहुत सीधी सीमा रेखा के बाहर जाते ही होने के चांसेस होते हैं .
- हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं . बात करें T20 रिकॉर्ड्स की तो यहां पर पहली पारी का एवरेज इसको 168 से 170 के बीच रहता है जबकि दूसरी पारी का एवरेज इसको 152 से 155 के बीच रहता है . और अभी तक T20 के 9 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि दूसरी पारी करने वाली जीते हैं
- पिछले कुछ रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर 200 से ज्यादा रन 5 से ज्यादा बार बने हैं क्योंकि मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है .
मोहाली स्टेडियम में कैसा रहेगा मौसम (IS bindra stadium weather report)
पंजाब व बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला 20 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इसी मैदान पर आईपीएल 2023 का दूसरा मैच कोलकाता व पंजाब के बीच खेला गया था जो बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. अब क्रिकेट प्रेमी इस मैच को भी लेकर चिंतित है कही इस मैच में भी तो बारिश अड़चन नही डालेगी ?
कोहली का डांस देखकर फिल्म में मिला ऑफर
तो आपको बता दे इस बार भी पंजाब व बैंगलोर के इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. गुरुवार को मोहाली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक जा सकता है. इसके अलावा मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना भी 40℅ है. क्रिकेट दर्शक उम्मीद करेंगे इस मैच में बारिश खलल न डाले और उन्हें एक रोमांचक मैच देखने को मिले.
पंजाब और बैंगलोर प्लेइंग टीम (PBKS vs RCB playing 11 team Hindi)
पंजाब किंग्स (PBKS)
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चहर, अर्शदीप सिंह और कागिसो रबाडा.
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वायन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
पंजाब और बैंगलौर फैंटसी टीम (PBKS vs RCB Dream11 Prediction hindi)
Wicketkeeper: Prabhsimran Singh
Batters: Virat Kohli (vc), Faf du Plessis
All-rounders: Glenn Maxwell, Sikandar Raza, Sam Curran (c), Wanindu Hasaranga
Bowlers: Harshal Patel, Mohammed Siraj, Rahul Chahar, Arshdeep Singh