GG-W vs MI-W मैच की Dream 11 टीम

MI vs GG WPL 2023 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात गाइंट्स के बीच खेला जाएगा। मैच के शुरू होने से पहले इस मैच के Dream 11 टीम पर एक नजर डालें।

मुंबई इंडियन और गुजरात जाएंट्स का पहला मैच

गुजरात जाएंट्स (GG) की कप्तान बेथ मुनी और मुंबई इंडियन(MI) की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिच डब्लूपीएल का पहला मुकाबला 4 मार्च शाम 7:30 बजे Mumbai (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा.

मैच डिटेल्स (MI vs GG Match Details)

मुंबई इंडियन vs गुजरात जाएंट्स , मैच 1 WPL

Date और Time – 4 मार्च , 7:30 pm

वेन्यू – DY पाटिल स्टेडियम मुंबई

लाइव स्ट्रीमिंग– डिजनी प्लस हॉटस्टार, स्पोर्ट्स-18 1, स्पोर्ट्स-18 1HD, और स्पोर्ट्स-18

पिच रिपोर्ट (Gujarat Giants vs Mumbai Indians Pitch Report)

DY Patil Stadium की बाउंड्री सामान्य है. यहाँ पर बालर और बैटर दोनों की मदत मिलती है. यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी. बालिंग की बात करे तो यहाँ पर स्पिनर को ज्यादा मदत मिलती है. डीवाई पाटिल Stadium पर महिला t20 स्कोर 150 से 190 के बिच देखने को मिल सकता है.

बाउंड्री लेंथमीडियम
मैच हाई स्कोरिंग
कंडीशनबैटिंग
हेल्पस्पिनर
पॉवरप्ले स्कोर 42 – 47 रन
सामान्य स्कोर162
अधिकतम स्कोर190
टोटल मैच2

महिला आईपीएल लाइव कैसे देखे(Cricket Live Free App Download)

महिला प्रीमियर लीग के सभी मैचों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. ऐसे में सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल स्पोर्ट्स-18 1, स्पोर्ट्स-18 1HD और स्पोर्ट्स-18 खेल पर किया जाएगा. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.

सभी क्रिकेट मैच लाइव देखे फ्री APK

महिला आईपीएल की पूरी टीम लिस्ट

मुंबई इंडियन vs गुजरात जाएंट्स प्लेइंग 11 टीम

Gujarat Giants vs Mumbai Indians संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियन टीम(MI WPL Team)

हेली मैथ्‍यूज, यस्तिका भाटिया(WK), अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर(C), नाट सिवर ब्रंट, एमिलिया केर, पूजा वस्‍त्राकर, हुमाएरा काजी, इसाबेल वोंग, साईका इशाक, सोनम यादव.

गुजरात जाएंट्स टीम(GG WPL Team)

बेथ मूनी(C&WK), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकली, सब्बिनेनी मेघना, अश्विनी कुमारी, स्नेह राणा, जॉर्जिया वारेहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल.

फैंटेसी टीम (MI vs GG Dream11 Fantasy Team)

गुजरात गाइंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाना चाह रहे हैं तो आइए मैच से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डालें जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर एक परफेक्ट ड्रीम 11 बना सकते हैं.

टॉप प्लेयर पिक

हरमनप्रीत कौर, एश्ले गार्डनर, नाट सिवर ब्रंट, बेथ मूनी, हेली मैथ्‍यूज, यस्तिका भाटिया, सोफिया डंकली, स्नेह राणा, एमिलिया केर.

MIW vs GGW टॉप फैंटेसी पिक्स

कप्तान- हरमनप्रीत कौर

उप-कप्तान – नेट साइवर

विकेटकीपर – बेथ मूनी

बल्लेबाज – मैथ्यूज, डंकले, भाटिया

ऑलराउंडर – साइवर, गार्डनर, ट्रायॉन

गेंदबाज- वस्त्रकार, राणा, केर

Leave a Comment