CSK vs KKR: पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, ड्रीम 11 टीम

CSK vs KKR Match, Pitch Report, Dream 11 Team: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम रविवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना होगा. सुपर किंग्स के अभी 12 मैचों में 15 अंक हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने की अच्छी स्थिति में है. दूसरी तरफ केकेआर के केवल 10 अंक हैं और उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के परिणाम भी अपने अनुकूल रहने की प्रार्थना करनी होगी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके इस मैच में उतरेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में आज (14 May 2023) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा. जानिए कैसी रहेगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा चेन्नई के मौसम का हाल.

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (CSK vs KKR Pitch Report hindi)

आज चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 सीजन का 61वां मुकाबला होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर में चेन्नई के हाथों मिली पिछली जीत का बदला आज चेन्नई के मैदान पर लेना चाहेगी, और ये बदला उनके लिए जरूरी भी है अगर अंक तालिका में उम्मीदें बरकरार रखनी हैं. आज का मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जाना है जहां जमकर रनों की बारिश होती है और बल्लेबाजों के लिए यहां की पिच हमेशा से फायदेमंद साबित होती आई है.

गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स की भूमिका अहम रहेगी, खासतौर पर मध्य के ओवरों में. इस सीजन में यहां 6 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें दो मैच ऐसे रहे जहां मैच की दोनों टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. दोनों ही मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 200 पार के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता हासिल की. इन 6 मैचों में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा. अब तक खेले मुकाबलों में तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को विजय हासिल हुई.

CSK vs KKR आज कैसा होगा चेन्नई का मौसम (Weather Today ipl match)

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला ये मैच चेन्नई में खेला जाना है, यानी खिलाड़ियों को शाम का मैच होने के बावजूद गर्मी का अहसास होगा. फैंस और टीमों के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश मैच में कोई बाधा खड़ी नहीं करने वाली. आसमान में बादलों की आवाजाही जरूर रहेगी लेकिन ना तो ये बारिश करने वाले हैं और ना ही इनकी मौजूदगी से कुछ गर्मी कम होने वाली है. उमस बहुत रहने वाली है इसलिए खासतौर पर गेंदबाजों और फील्डरों को अपनी कमर कस लेनी चाहिए. अगर बात करें आज चेन्नई के तापमान की, तो चेन्नई में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहकर शाम को भी पसीने छुड़ाने का काम करेगा.

इस साल भीषण गर्मी की चेतावनी

कोहली का डांस देखकर फिल्म में मिला ऑफर

IPL 2023 Points Table Today

PosTeamPLDWonLostTiedN/RNRRPts
1Gujarat Titans1284000.76116
2Chennai Super Kings1274010.49315
3Mumbai Indians127500-0.11714
4Lucknow Super Giants1265010.30913
5Rajasthan Royals1266000.63312
6Punjab Kings126600-0.26812
7Royal Challengers Bangalore115600-0.34510
8Kolkata Knight Riders125700-0.35710
9Sunrisers Hyderabad114700-0.4718
10Delhi Capitals124800-0.6868

आज का प्लेइंग 11 टीम (CSK vs KKR Dream11 Prediction)

Chennai Super Kings: Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Ajinkya Rahane, Shivam Dube, Moeen Ali, Ambati Rayudu, Ravindra Jadeja, MS Dhoni©(wk), Deepak Chahar, Tushar Deshpande, Maheesh Theekshana, Matheesha Pathirana

Kolkata Knight Riders: Rahmanullah Gurbaz(wk), Jason Roy, Venkatesh Iyer, Nitish Rana©, Andre Russell, Rinku Singh, Sunil Narine, Shardul Thakur, Anukul Roy, Harshit Rana, Varun Chakaravarthy, Suyash Sharma

आज का ड्रीम 11 टीम (Dream 11 safe Team CSK vs KKR)

Keeper – Devon Conway

Batsmen – Nitish Rana, Shivam Dube, Ruturaj Gaikwad, Rinku Singh

All-rounders – Ravindra Jadeja (c), Andre Russell, Moeen Ali, Sunil Narine

Bowlers – Tushar Deshpande, Varun Chakravarthi, Matheesha Pathirana (vc)

Leave a Comment